स्कूल से एलसीडी, होम थियेटर,बैट्री, इन्वर्टर चुरा ले गए चोर

 

बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के बिहरा स्थित एसआर आईडियल पब्लिक स्कूल से चोर बैट्री, इन्वर्टर, टूल्लू पम्प, एलसीडी, होम थियेटर, टीवी कन्वर्टर चुरा ले गए। चोरी के इस मामले में बिहरा निवासी राकेश वर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।