खर पतवार फेंकने की बात को लेक घर में घुसकर मारने पीटने का पिता, पुत्र, पत्नी पर आरोप

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के पिरैला गरीब निवासी सुनीता देवी पत्नी केशरी प्रसाद ने गांव निवासी एक परिवार के तीन लोगों पर घर में घुसकर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चकरोड पर खर पतवार फेंकने की बात को लेकर गांव निवासी रियाज, उसके पुत्र हकीकुल्लाह, पत्नी अकतरून ने घर में घुसकर उसे और उसकी बेटी नीलम को मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।