बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के असनहरा निवासी रामनिहाल वर्मा ने दो लोगों पर धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के सायपुर खुर्द निवासी गुड्डू कुमार और उसके भाई संग्राम सिंह ने उसके सिरकोहिया स्थित दो ईंट भट्ठों पर कच्ची ईंट ढुलाई के लिए घोड़ा बुग्गी मुहैया कराने के नाम पर एडवांस में पांच लाख 75 हजार रूपया ले लिया, लेकिन घोड़ा बुग्गी मुहैया नहीं कराया। 10 अगस्त 2023 से 25 जनवरी 2024 के बीच धोखाधड़ी से कई बार में लिए गए एडवांस रूपयों को भी आरोपी वापस नहीं कर रहे है। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।