खेत में बकरी और भैस चराने से मना करने पर मारने पीटने का आरोप

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के हलुआपार निवासी मधवेन्द्र पाल ने चार लोगों पर मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। नगर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मरवटिया बाबू स्थित खेत में बकरी और भैस चराने से मना करने पर मरवटिया बाबू निवासी जियालाल, उसकी पत्नी प्रभावती, पुत्री का्रंति, राज पुत्र अज्ञात ने उसे गाली दी, लाठी, डंडे से मारा पीटा, जानमाल की धमकी दी। लाठी, डंडे से किये गये प्रहार से उसके बेहोस हो जाने पर आरोपी भाग निकले। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।