आरटीओ कार्यालय की कनिष्ठ सहायक ने दो लोगों पर शराब के नशे में अभद्रता करने का लगाया आरोप

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के छविलहाखोर स्थित आरटीओ कार्यालय की कनिष्ठ सहायक श्वेता सिंह ने दो लोगों पर शराब के नशे मे गालियां देने, सरकारी फाइल छीनकर फाड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में छविलहाखोर निवासी विशाल दूबे और मोनू पता अज्ञात ने 18 सितम्बर की शाम करीब सवा पांच बजे कार्यालय से घर जाते समय शराब के नशे मे जबरदस्ती उसका रास्ता रोकने, विरोध करने पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सिगरेट का धुआ मुंह पर फूकने, गालिया देते हुए हाथ से सरकारी फाइल छीनकर फाड़ने की धमकी देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में आरटीओ कार्यालय की कनिष्ठ सहायक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है।