गाजियाबाद ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने अधिशासी अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। अपनी साफ-सुथरी छवि, उत्कृष्ट कार्यशैली और संगठन के प्रति समर्पण के कारण उन्हें पूरे प्रदेश के अधिशासी अधिकारियों से जोरदार समर्थन मिल रहा है।
संघ के कई वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि महेश प्रताप श्रीवास्तव एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने हमेशा टीम भावना के साथ काम किया है और साथियों के हितों की रक्षा को प्राथमिकता दी है। उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त, संगठित तथा प्रभावी भूमिका निभा सकेगा।
श्रीवास्तव ने कहा कि उनका लक्ष्य अधिशासी अधिकारियों की समस्याओं का समाधान कर संघ को एक नई दिशा और पहचान दिलाना है। उन्होंने सभी सदस्यों से एकता और सहयोग की अपील किया है।