चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

 

बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस टीम ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास से पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के संजय कालोनी निवासी शिवम साहू उर्फ प्रिंस साहू, मरवटिया निवासी सचिन आर्या को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गई मोटर साईकिल की और 18 सौ रूपए नगदी की बरामदगी की गई। बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हे न्यायालय के लिए रवाना किया गया।