बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी सूरज गुप्ता ने गांव निवासी तीन लोगों पर आपसी विवाद को लेकर मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आपसी विवाद को लेकर गांव निवासी रामतीरथ, .ऋषभ यादव, विकास यादव ने उसे, उसकी मां इन्दर देवी, पड़ोसी मीना देवी को मारा पीटा, जानमाल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।