बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम में अधिवक्ता का अपहरण और लूट काण्ड में शामिल एक आरोपी को मुण्डेरवा, कलवारी थाना पुलिस, स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस की बरामदगी की है। पुलिस के अनुसार घटना के 24 घण्टे के अन्दर मुण्डेरवा थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में स्वाट टीम, थाना कलवारी पुलिस टीम के साथ मामले में आरोपी संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मड़ना निवासी राकेश सिंह को उसके घर बनियाबारी सेघटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के लिए रवाना किया गया।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
बता दें कि 5 सितम्बर को मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के खझौला चौकी से आगे परसा मस्जिद के पास कार सवारों ने संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनियाबारी निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय का असलहे के बल पर अपहरण कर लिया था। अधिवक्ता के अनुसार गुरुवार 5 सितम्बर को वह अपने मुकदमे की पैरवी के लिए बस्ती से संतकबीरनगर बाइक से जा रहे थे। वे खझौला चौकी से आगे परसा मस्जिद के पास पहुंचे थे कि कार सवार लोगो ने उन्हें रोक लिया, असलहा सटा कर कार में बैठा लिया। कार मे ही उन्हें मारा पीटा, नगदी भी छीन लिया था। उसी दौरान किसी राहगीर ने देखकर शोर मचा दिया, जिससे अपहर्ता उन्हें वही छोडकर भाग निकले थे। सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से अधिवक्ता की बाइक बाईक बरामद की थी। अधिवक्ता ने संतकबीरनगर निवासी राकेश सिंह, विपुल राय, पिपरा निवासी नीलेश पांडेय व एक अज्ञात के खिलाफ मुंडेरवा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।