प्रयागराज । मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम के संचालक को अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से पेश होने के नोटिस दे दिया गया है। अगर मस्जिद संचालक ने खुद पेश होकर अपना पक्ष न रखा तो इसके बाद मदरसे को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
अतरसुइया स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम में पिछले दिनों पुलिस ने नकली नोट छपाई का भंडाफोड़ किया था। जिसके बाद मदरसे की गतिविधि पर सभी की नजर गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मदरसे को अवैध निर्माण बताकर सील कर दिया।
इसके बाद पीडीए की ओर से मदरसा प्रबंधक आबिद हबीबी को नोटिस दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि अतरसुइया के मकान में तीन हजार वर्गमीटर परिसर के भूतल पर मदरसा व कमरों का निर्माण किया गया है। जिसके लिए पीडीए की अनुमति नहीं ली गई थी। कारण बताओ नोटिस में 18 सितंबर तक जवाब मांगा गया है कि अवैध निर्माण क्यों न ढहाया जाए। पीडीए के अफसरों का कहना है कि अगर जवाब न दिया गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।