बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपनी बहन के चचेरे देवर पर खाने में बेहोसी की दवा मिला देने, बेहोसी की हालत में उसके साथ बलात्कार करने और वीडियो बना लेने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी दीदी का चचेरा देवर सुनील कुमार सिक्योरिटी में कार्य करता है। उसके जरिए उसकी नियुक्ति सिक्योरिटी में हुई। रिस्तेदारी का हवाला देकर उसने उसे अपने पास रहने के लिए बुला लिया। कुछ दिन ठीक से व्यतीत हुए। इसके बाद उसने धोखे से उसके खाने में बेहोसी की दवा मिलाकर खिला दिया। बेहोसी की हालत में उसके साथ बलात्कार कर वीडियो बना लिया। सुनील कुमार ने प्रार्थिनी के साथ बलात्कार किया और उसका विडियो बना लिया। होश में आने पर पर जब उसने इसकी शिकायत थाने में करने की बात कही तो उसने समाज मे अपनी इज्जत और मान-मर्यादा का हवाला देते हुए शादी करने की बात कही। शादी का झाँसा देकर एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ सम्बन्ध बनाता रहा। इस बीच उसके दो बार प्रेग्नेंट होने पर जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। जब वह घर वालो के साथ अपनी मौसी के लङके की शादी मे सम्मिलित हुई तो वह उसे छोड़ने के लिए घर आया, घर खाली देखकर और उसे अकेली पाकर उसने पुनः उसके साथ सम्बन्ध बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई। इस बात की जानकारी देते हुए जब उसने फोन पर उससे शादी करने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि मेरी शादी हो चुकी है, अब तुम कोई कार्यवाही करोगी तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे, तुम्हारा वीडियो भी वायरल कर देंगे। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार, गर्भपात कराने धमकी और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।