.
बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के नगहरा निवासी महबूब अली के घर में रोशनदान तोड़कर घुसे चोर लाखों रूपए के जेवरात, नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए। जिस समय चोरी की घटना हुई पूरा परिवार छत पर सो रहा था। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
नगरहरा निवासी महबूब अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 4/5 सितम्बर की रात चोर उसके घर में रोशनदान तोड़कर घुस गए। घर से दो हार, दो टीका, तीन नथ, सात अंगूठी, एक चेन, चार मंगलसूत्र, तीन कान का टप, चार झाला, चार बाली, चार पावजेब, 6 पायल, तीन कील, पांच हजार रूपए नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए। जिस समय चोरी की घटना हुई पूरा परिवार छत पर सो रहा था, किसी को भी चोरी की भनक तक नहीं लगी। दिन में जगने पर रोशनदान टूटा और कमरों में सामान अस्त व्यस्त देखकर चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल किया। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।