बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के सिसवामाफी गांव निवासी संदीप कुमार ने आईटीआई में कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर एडवांस में ढाई लाख रूपया ले लेने, ज्वाइनिंग लेटर मिलने से पहले शेष ढाई लाख रूपया देने का झांसा देकर ठगी करने का दो लोगों पर आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग के मूल निवासी और वर्तमान में अम्बेडकरनगर जिले के पिछौछे दरगाह निवासी मौलवी अब्बास अली ने आईटीआई में कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। बताया कि उसके एक जानने वाले विनोद कुमार सम्राट का डायरेक्ट लिंक सचिवालय से है। उनके माध्यम से उसकी नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए उसे पांच लाख रूपया देना पड़ेगा, जिसमें से आधा रूपया पहले और आधा रूपया ज्वाइनिंग लेटर मिलने के पहले देना होगा। कहा है कि आरोपी मौलवी उसके गांव के ओड़वारा बाजार में अक्सर आते जाते रहते है, इस कारण उनसे उसकी जान पहचान हो गई थी। उन पर भरोसा कर उसने नौकरी मिलने की लालच में आरोपी मौलवी के कहने से विनोद कुमार सम्राट को 23 अप्रैल 2023 और 22 जून 2023 को दो बार में एक लाख 25 हजार रूपया और एक लाख 25 हजार रूपया आरोपी मौलवी को नगद दे दिया। नौकरी न लगने पर जब उसने मौलवी से अपना रूपया वापस मांगा तो उसने गाली और जानमाल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, जानमाल की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।