अनुराग लक्ष्य, 7 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
इस बार गणेशोत्सव में गणेश भक्तों के लिए पूरी रात अपनी बसें चलाने का ऐलान कर दिया है।
बेस्ट के सूत्रों ने बताया कि इस साल 9 रूटों पर 24 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन बसों का संचालन 7 सितंबर से 16 सितंबर तक किया जायेगा।
आपको बताते चलें कि बेस्ट ने पिछले साल सिर्फ 5 बसों का ही संचालन किया था। लेकिन इस बार राज्य सरकार के निर्देशानुसार ,बेस्ट, ने 10 दिनों तक अपनी सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। गणेशोत्सव के दौरान मुंबई के अन्य क्षेत्रों से गणेश दर्शन के लिए आते हैं।उन्हें आने जाने में कोई असुविधा न हो इसलिए बेस्ट ने यह निर्णय लिया है।
गडेशोत्सव की तैयारियां अपने अपने पांडालों में गणेश भक्त गाजे बाजे के साथ कल देर रात तक स्थापित कर चुके हैं। पूरी मुंबई इस वक्त भव्य पांडालों के साथ रोशनियों में नहा रही हैं, शहर का वातावरड पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। एक नए उत्साह का संचार सभी भक्तों में दिखाई दे रहा है।
बेस्ट के देर रात तक बसों के संचालन को लेकर हर खास ओ आम में खुशी की लहर है। बेस्ट के इस सराहनीय कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है।