केनबरा ,29 अगस्त । इतिहास के सबसे भयानक सेक्टॉर्शन मामले का पर्दाफाश हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने मुहम्मद ज़ैन उल अबिदीन राशिद नाम के अपराधी को करीब 17 साल की सजा सुनाई है। इस मामले ने सब के रौंगटे खड़े कर दिए थे।
दरअसल, राशिद नाम के व्यक्ति ने 286 से अधिक लड़कियों को सेक्स के लिए ब्लैकमेल किया, सिर्फ ये ही नहीं रशिद ने यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी किया। राशिद ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एक 15 वर्षीय अमेरिकी इंटरनेट स्टार का रूप धारण किया। उसने सोशल मीडिया पर विभिन्न देशों की किशोर लड़कियों से संपर्क किया, जिसमें अमेरिका, जापान, यूके और फ्रांस जैसी जगहों की लड़कियां शामिल थीं। वह धीरे-धीरे इन लड़कियों को यौन कल्पनाओं पर चर्चा करने के लिए प्रेरित करता था और फिर उनसे प्राप्त संदेशों का इस्तेमाल उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए करता था। राशिद ने इन लड़कियों को धमकाया कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो वह उनके आपत्तिजनक फोटो को उनके परिवार और दोस्तों के पास भेज देगा। इस तरह धमकी देकर उसने इन लड़कियों को सेक्स करने के लिए मजबूर किया। इन कृत्यों में परिवार के पालतू जानवरों और घर में उपस्थित अन्य बच्चों का भी शोषण किया गया।
इस मामले को लेकर जब राज खुलने लगे तो सब हैरान रह गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि राशिद ने इन अपमानजनक कृत्यों की लाइव स्ट्रीमिंग भी की। एक घटना में उसने 98 लोगों को इस लाइव स्ट्रीमिंग में शामिल किया।