बस्ती जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के रुद्रपुर कस्बे में दुकान में पीछे लगे रोशनदान को काटकर मंगलवार रात चोरों ने 79 हजार नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। बुधवार सुबह जब दुकानदार व एअरटेल पेमेंट केन्द्र संचालक जब दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। रुद्रपुर कस्बे में पेमेंट बैंक व बैंक सखी केन्द्र चलाने वाले सत्येन्द्र गुप्ता मंगलवार की रात को अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए दूसरे दिन सुबह दुकान खोल कर जब अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। गल्ला टूटा था तथा सारा सामान तितर-बितर था। पता चला कि रात में दुकान के पीछे लगे रोशनदान के सहारे चोरों ने अंदर घुसकर गल्ले में रखा 79 हजार नकद, एक मोबाइल व कई जरूरी सामान चोरी कर लिया । पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 को दी। फिर स्थानीय थाने को जानकारी दी गई।