बस्ती जुलाई में दिनदहाड़े हुए मोहित अपहरण-हत्याकांड में शेष बचे पांच आरोपियों को की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कानूनी रूप से शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। फरारी काट रहे अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए न्यायालय से गैरजमानतीय वारंट हासिल करने के बाद पुलिस अब इनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की करने की तैयारी शुरु कर दी है। जल्द हो अदालत से कुर्की का आदेश लेकर इनके घरों पहले नोटिस चस्पा की जाएगी फिर उसके बाद कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहुचर्चित प्रकरण में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।