भोपाल – एक जुलाई से प्रदेश के नेशनल पार्क पर्यटकोंं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। तीन माह के लिए बंद होने वाले नेशनल पार्क अब बारिश के बाद यानि 30 सितम्बर को वापस खोले जाएंगे। बंद होने से पहले 30 जून तक नेशनल पार्कों में सुबह व शाम की सफारी फुल चल रही है। बारिश के बीच भी पार्कों में भ्रमण के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताकि, देश के सबसे चर्चित नेशनल पार्क कान्हा व बांधवगढ़ में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं।