अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने वाला पकड़ा गया

इंदौर –  संयोगितागंज पुलिस ने महिलाओं की ज्वेलरी बेचने के बहाने अंरंग फोटो बुलवाकर ब्लैकमेल करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ इंदौर की एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी सुनील किशन परमार का मोाबइल खंगला तो वीडियो देखकर हैरान रह गई। उसके मोबाइल में 100 से ज्यादा महिलाओं के नंबर भी मिलेे हैं। युवक मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। अभी इंदौर के नगीन नगर में किराए से रह रहा था। बाद में नागदा जंक्शन चला गया। वह महिलाओं के फोटो एडिट कर उनसे रुपए मांगता था। आरोपी सुनील पहले आर्टिफिशयल ज्वेलरी का काम करता था। जब उसने ऑनलाइन यह काम शुरु किया तो वह महिलाओं से ऑनलाइन पेमेंट डलवाता था, लेकिन ज्वेलरी डिलीवर नहीं करता था। एक साल में उसने कई महिलाओं को ठगा। आरोपी किसी महिला की तरफ से ज्वेलरी खरीदने की इच्छा जताए जाने पर उनसे फोटो भेजने के लिएक हा था। वह कहता था कि आपका फोटो देखकर बताऊंगा कि कौन सी ज्वेलरी या हार आप पर जंचेगा। जब महिला फोटो भेती तो उसे एडिट कर पति को बताने और वायरल करने की धमकी देता था। इसके बाद रुपए ऐंठता था। मनमाफिक वीडियो भी उसके बाद महिलाओं से बुलवाने लगता था। टीआई तहजीब काजी के मुताबिक पकड़ाए आरोपी का नाम सुनील किशन परमार है। वह ज्वेलरी से जुड़ा काम जानता है। कुछ समय पहले वह गुजरात में ही गांधीग्राम में एक ज्वेलरी कंपनी में नौकरी करने लगा। वहां से भी ठगी की और मध्य प्रदेश के नागदा जंक्शन भाग आया। यहां उसने चाय की दुकान पर काम करते-करते एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। इसमें वह महिलाओं को ऑनलाइन आॢटफिशयल ज्वेलरी बेचने लगा। आठवीं पास आरोपी ने इसी अकाउंट के जरिए महिलाओं से रुपए ठगे हैं। टीआई तहजीब काजी के मुताबिक 25 साल की महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी नेउसे इंस्टाग्राम पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी के फोटो भेजे। जब महिला ने उससे बात की तो आरोपी ने उसके फोटो मांगे। इसके बाद बात बढ़ाते हुए उसे फोटो के नाम से ब्लैकमेल कर उसके अंतरंग वीडियो और फोटो बुलवाकर अपने पास रख लिए। इसके बाद पीडि़ता ने थाने आकर शिकायत की थी। आरोपी ने इस दौरान महिला से 50 हजार रुपए भी मांगे थे। टीआई तहजीब काजी के मुताबिक आरोपी के पास से 100 से ज्यादा महिलाओं के मोबाइल नंबर और पांच दर्जन से ज्यादा महिलाओं की चैटिंग भी मिली है जिनसे उसने कई तरह की ठगी की है। शातिर आरोपी से वरिष्ठ अफसर भी पूछताछ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *