इंदौर – शहर में साल 2021 में पुलिस द्वारा 70 किलोएमडी ड्रग्स के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था। उस समय से अल्पसंख्यक आयोग केक पूर्व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कमाल खान और वरिष्ठ भाजपा नेता का बेटा बिलाल खान दो वर्षों से फरार था। आरोपी पर चार हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा गत रात आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया है। डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि साल 2021 से इंदौर पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में एंटी ड्रग्स के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में लंबे समय से पुलिस को फरार आरोपी बिलाल खान की तलाश थी। वहीं आरोपी को देर रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।