इंदौर – मध्यप्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मानूसन के सक्रिय होने के साथ ही मंडियों में हरी सब्जियों की आवक में भारी कमी आने के कारण महंगी होती सब्जियों से आमजन के घर का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। प्रदेश की सबसे बड़ी देवी अहिल्याबाई होलकर चोइथराम सब्जी मंडी में दो सप्ताह के दौरान टमाटर के दामों में जोरदार उछाल आया है। रिटेल मार्केट में दस-12 दिन पहले जो टमाटर 20-30 रुपए किलो बिक रहा था वह सोमवार को 110-120 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। वहीं आमतौर पर फेरी वालों से दो-तीन सब्जियां खरीदने पर फ्री में मिलने वाला धनिया इन दिनों तमाम सब्जियों से भी महंगा बिक रहा है। दरअसल, पिछले दो-तीन दिनेां से इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से खेतों में पानी भर जाने के कारण धनिये की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है और बड़ी मात्रा में धनिया खराब हो जाने से दाम बढऩे लगे हैं। सोंवार को चोइथराम थोक मंडी में धनिया 70-90 रुपए प्रति किलो तब बिका जो रिटेल में क्वालिटी अनुसार 120-150 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।