जनशिकायतों के निस्तारण में फिर मिली हीलाहवाली

 

-एक्सईएन विद्युत समेत सात अफसरों को जारी हुई कारण बताओ नोटिस

-जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से दी जा रही गुणवत्ता विहीन आख्या

बस्ती। जन शिकायतों के निस्तारण लापरवाह सात अधिकारियों को एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों ने जून माह में दर्ज सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कोई रूचि नहीं दिखाई, गुणवत्ता विहीन आख्या प्रस्तुत की है। बल्कि एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया। ऐसे में कलक्टर ने कार्यवाही के निर्देश दिए है।

नोटिस का तीन दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो होगा एक्शन

अपर कलक्टर की नोटिस से जिलेभर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। दावा है कि यह कार्यवाई डीएम के निर्देश के तहत की गई है। सभी अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने की समय-सीमा तीन दिन निर्धारित की गई है। संतोष जनक उत्तर प्राप्त न होने पर प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाई कर सकता है। अपर कलक्टर बाजपेयी ने कहा कि शुक्रवार को आईजीआरएस प्रकरण की समीक्षा में फिर एक बार 13 डिफाल्टर के मामले पाए गए हैं। लापरवाह अफसरों की ओर से लगातार जिले, तहसील, ब्लॉक व थाने स्तर पर गुणवत्ताविहीन आख्याएं प्रेषित की जा रही हैं। यह कृत्य शासकीय कार्यों के प्रति घोर उदासीनता का द्योतक है। तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

इनको थमायी गई कारण बताओ नोटिस

जनसुनवाई के मामले में लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में एक्सईएन विद्युत, बीएसए,पशु चिकित्साधिकारी दुबौलिया, सहायक निदेशक रेशम, एडीओ पंचायत परसरामपुर, बस्ती सदर व रामनगर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *