– यूपी अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा के लिए बनाए गए 26 परीक्षा केन्द्र
– 26 व 27 जून को दो-दो पालियों में शामिल होंगे 45408 परीक्षार्थी
-प्रशासन ने मीटिंग कर अधिकारियों को दी परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी
बस्ती, निज संवाददाता। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से 26 एवं 27 जून को सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 की पुर्नपरीक्षा जनपद के 26 केन्द्रों पर नौ सेक्टर व 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराई जाएगी। यह जानकारी प्रभारी डीएम / सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परीक्षा की तैयारी बैठक प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि परीक्षा 26 व 27 जून को दो पालियों में प्रातः दस बजे से बारह बजे तक तथा अपरान्ह तीन बजे से पांच बजे तक कराई जाएगी। कुल 45408 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक पाली में 11352 प्रतिभागी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को प्रथम पाली के लिए 08.00 से 9.30 बजे तक और द्वितीय पाली के लिए दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक प्रवेश की अनुमति होगी। अभ्यर्थी प्रथम पाली में ठीक 10 बजे व द्वितीय पाली में तीन बजे प्रश्नपत्र पुस्तिका की सील खोलेंगे तब परीक्षा प्रारम्भ होंगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, आई पैड, पेनड्राइव, हार्डडिस्क, डेडाकार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, हाथ की घड़ी, एटीएम कार्ड, विद्युत सामाग्री या तार, ग्राफसीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स ले जाना प्रतिबन्धित है।
परीक्षा से 30 मिनट पहले बंद हो जाएंगे केन्द्र के गेट
परीक्षा के नोडल / एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र का मुख्य प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बन्द कर दिया जाएगा और इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए गये प्रवेश पत्र साथ में लाएंगे। प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त आईडी-आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड अवश्य लाएंगे।
—
इन केन्द्रों पर होगी चयन आयोग की परीक्षा
एपीएनपीजी कालेज, सक्सेरिया इंटर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स,सेंट्रल एकेडमी, डेलही स्कूल आफ एक्सीलेंस,जीआईसी,कर्मा देवी स्मृति महाविद्यालय, खैर कालेज,महिला महाविद्यालय, ओमिनी इंटरनेशनल स्कूल, प्रद्युमन सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फार्मेसी कालेज,प.राजन डिग्री कालेज, आरसीसी पब्लिक स्कूल,जीजीआईसी, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, शिवहर्ष किसान पीजी कालेज, शिवहर्ष किसान इंटर कालेज, श्रीराम पब्लिक स्कूल, श्रीराम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय, श्री देशराज नारंग इंटर दयानंद इंटर कालेज,श्री हंसराज इंटर कालेज, श्रीकृष्णा पाण्डेय इंटर कालेज,सेंट जेवियर्स हाईस्कूल व उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा होगी।
—