ड्रमंडगंज, मीरजापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव निवासी दो चेचेरे भाइयों का शव शाम चार बजे घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। देवहट गांव निवासी शमशेर अंसारी का 24 वर्षीय पुत्र सोनू और गूड्डू अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजा एक माह पूर्व गांव के अन्य युवकों के साथ राजस्थान के उदयपुर जिले में जिओ टावर में नौकरी करने के लिए गए थे। बीते 29 मई को दस अन्य युवकों के साथ चार पहिया वाहन बुक करके घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में आहड़ नदी में नहाने के लिए सभी लोग पानी में कूद पड़े जहां दस अन्य युवक नदी से नहाकर बाहर निकले लेकिन दोनों चचेरे भाई काफी देर तक बाहर नही निकले। साथ गये युवकों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों चचेरे भाइयों का शव नदी के गहरे पानी से बाहर निकलवाया और घटना की सूचना परिजनों को देते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। शुक्रवार को दोनों का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। सोनू अपने पिता का इकलौता पुत्र था दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में शादी हुई थी। पत्नी तबस्सुम बेगम का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक राजा दो भाइयों में सबसे बड़ा था और इसी वर्ष हाईस्कूल उत्तीर्ण हुआ था घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।