मीरजापुर। हलिया कस्बा निवासी एक 50 वर्षीय समाचार पत्र (अखबार) विक्रेता की लूं लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह 12 बजे दोपहर साइकिल से अखबार बांट कर वापस घर जा रहे थे। अदवा नदी में बने पुल के पास पुराने थाने के सामने अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर लेट गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने आनन-फानन में उन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां चिकित्सक ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को सुबह अखबार के हाकर मुहैतदीन उर्फ गड्डी क्षेत्र में अखबार वितरित कर दोपहर 12 बजे के करीब वापस घर जा रहे थे जैसे ही हलिया पुराने थाने के सामने पहुंचे की साइकिल चलाने में असमर्थ हो गए साइकिल सड़क पर खड़ी करके सड़क पर लेट गए जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन तथा ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले गए जहां पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया मृतक हाकर का बेटा गुलाम ख्वाजा ने बताया कि पिता की मौत लू लगने से हुई है। हाकर के पास पांच बेटा तथा दो बेटियां हैं। एक बेटा तथा दो बेटी अभी विवाहित हैं। मृतक की पत्नी समसु निशा का रो-रो कर बुराहाल हो गया था। अखबार का हाकर अखबार वितरित कर परिवार का जीवन यापन करता था। दो बीघा जमीन भी है। वर्ष 2001 से अखबार वितरण का कार्य करते थे। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ने बताया कि मृतक हाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आने से पहले ही मर चुका था। लू लगने अथवा ब्रेन हेमरेज या हार्ट अटैक से मौत हुई होगी। मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।