बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले बीते दो दिन पुलिस महकमें के लिए भारी रहे। अचानक तबीयत बिगड़ने से एक सब इंसपेक्टर व दो मुख्य आरक्षियों की मौत हो गई। छावनी थाने पर तैनात एसआई देवनाथ आजाद (57) गोरखपुर में प्रशिक्षण लेकर वापस ड्यूटी से लौट रहे थे। रास्ते में संतकबीरनगर के पास उनकी अचानक तबियत खराब हुई उसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। एसआई आजाद गोरखपुर जिले के कम्पियरगंज थानाक्षेत्र के करमहा गांव के निवासी थे। वहीं पुलिस लाइन में तैनातऋ गोरखपुर जिले के निवासी मुख्य आरक्षी रमेश प्रसाद और जनपद देवरिया के भलुअनी थानाक्षेत्र के हाटा गांव निवासी मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार राव का भी आकस्मिक निधन हो गया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी व एएसपी, सीओ व मौजूद पुलिस फोर्स की ओर से पूरे राजकीय सम्मान के साथ नम आंखो से अंतिम विदाई दी गई। ।