भगवान जगन्नाथ जी के प्रेरणा से ही अनवरत सेवाएं जारी- प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर::प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार द्वारा भगवान जगन्नाथ जी के रथयात्रा के अवसर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयास एक परिवर्तन का, के द्वारा जन जन के सहयोग से किये जा रहे भगवान जगन्नाथ जी के रथयात्रा के पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी की आरती कर उन्हें भोग लगाया गया। देर शाम भिन्न भिन्न स्थानों पर लोगों में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।जिसमें बिना भेद भाव समाज के सभी वर्गों, सभी धर्मो के लोगों में प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि समाज के संवदेनशील लोग हर माह में कम से कम एक बार एक जगह एकत्र हो ,शहर के लिए कुछ बेहतर करने विचार किया जाए एवम अन्नपूर्णा मुहिम में खाली पेट न सोएं कोई, के अभूतपूर्व एवम सराहनीय प्रयास में अन्य संवेदनशील जनों, संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये। भगवान जगन्नाथ जी के प्रेरणा से मेरे व्यक्तिगत पहल पर आप सभी संवेदनशील जन के सहयोग से गत 7 वर्षो से चल रहीं सेवाओं में 6 लाख से ज्यादा लोगों का यथा सम्भव सहयोग किया गया है, हर वर्ष सेवाओं से लाभान्वित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। आप सभी का आशीर्वाद, स्नेह शुभकामना एवम यथा संभव सहयोग से ही इतना सब कुछ संभव हो सका है।
अंत में रात्रि में संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के आवास पर जगन्नाथ जी की पूजा, अर्चना की गई व उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे पैतृक निवास मऊ में 1851 से ही जगन्नाथ जी की स्थापना की गई है जो पुरी से 1851 में बैलगाड़ी से ले आयी गयी थी। गत 6 वर्षो से हम गोरखपुर में भगवान जगन्नाथ जी के रथयात्रा के पावन अवसर पर भंडारा आयोजित कर रहे हैं, जिसमें समाज के भिन्न भिन्न धर्म संप्रदाय, सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े लोगों की गरिमामयी सहभागिता रहती है।
मुख्य रूप से चंद्रावती देवी,आर पी श्रीवास्तव, बीना ,रूप कुमार, ऋतु, अनिता ,अनुपम,नवीन, शबनम ,नमन, ऋतिक, श्वेता, अरूणा नैय्यर,विनोद कुमार श्रीवास्तव, सत्य दास विश्वास, प्रफुल्ल नगरकर, गुरु प्रसाद, अजय कुमार, गुड्डू आदि ने प्रसाद ग्रहण किया।
सेवाओं को अनवरत जारी रखने आप संवेदनशील जनों से यथा संभव सहयोग अपेक्षित है , अन्न दान जीवन दान, नर सेवा नारायण सेवा।
भगवान जगन्नाथ जी के रथ यात्रा के उपलक्ष्य में ज़िला महिला अस्पताल एवम ज़िला अस्पताल में न्यूट्रीशियन पैक का वितरण भी किया गया।