रवि प्रकाश पाण्डेय
बुधवार को समय करीब 2 बजे दोपहर को एक हीरो स्प्लेंडर प्रो वाहन No UP43S9153 से वाहन चालक अर्जुन चौरसिया पुत्र बुधराम व मनीता पत्नी खेदेराम ग्राम डिवलीडिहा मिश्र थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर बलरामपुर से अपने ग्राम डिवलीडिहा मिश्र जा रहे थे कि बिस्कोहर मार्ग पर भदाव मोड़ पर गड्डे के कारण अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिर गयी । जिससे मनीता घायल हो गयी ।क्षेत्र मे भ्रमणशील थाना प्रभारी सूर्यप्रकाश सिंह मय फौर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल मनीता पत्नी खेदेराम को उपचार हेतु बिस्कोहर भेजवाया। थाना प्रभारी सूर्यप्रकाश सिंह व उनकी पुलिस टीम के इस कार्य से पुलिस की क्षेत्र में आम जनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है। बताते चले थाना प्रभारी त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में त्रिलोकपुर पुलिस टीम की छवि लगातार समाज में बेहतर हो रही है। और लोगों को न्याय दिलाने के साथ-साथ समाज के जरूरतमंदों की भलाई के लिए भी लगातार त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा कार्य किया जा रहा है क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।