बस्ती। आगामी 29 जून से 3 दिन के लिए बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी जाएगी। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में दोनों अधिकारियो ने अपने विचार रखे, जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान तथा नगर क्षेत्र में नगर पंचायतें साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि खुले में कुर्बानी ना करें। टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने तथा किसी प्रकार की छोटी से छोटी सूचना भी स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील किया है,पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बस्ती जनपद में परंपरागत ढंग से भाईचारा के साथ त्यौहार मनाए जाने की स्वस्थ परंपरा रही है। उन्होने कहा कि शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी स्थानीय लोगों को भी उपलब्ध कराएं, एडीएम कमलेश चंद ने कहा कि नमाज के लिए निर्धारित स्थान पर ही नमाज अदा करें, नमाज स्थल के आस-पास बेतरतीब वाहन न खड़ा करें तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें, बैठक का संचालन सीओ आलोक प्रसाद ने किया। इसमें मुख्य रूप से फूलचंद श्रीवास्तव, मोहम्मद हनीफ, जहीर अंसारी, राजकुमार पांडेय, सरदार जगबीर सिंह, इमरान खान, पुनीत दत्त ओझा, मरगूब अहमद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी विनोद पांडेय, शैलेश दुबे, गुलाबचंद, अतुल आनंद, सीओ शेषमणि उपाध्याय, प्रीति खरवार, विनय कुमार चौहान, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डीपीआरओ संजय शर्मा, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी, एएमए विकास मिश्र, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जनप्रतिनिधि गुलाब चंद सोनकर, जगदीश अग्रहरि एवं समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।