रवि प्रकाश पाण्डेय
आज 9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगल दल के तत्तावधान में भड़रिया में योग शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमे योग मास्टर बाबा गिरिधर के द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया ।
इस मौके पर मंगल दल के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप कुमार इटवा ब्लॉक व राघवेंद्र पाल क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ब्लॉक भनवापुर, पूर्व प्रधान बन्धु गुप्ता, अध्य्क्ष अशोक कुमार, मंत्री मोनू गुप्ता , रफीक, योगेंद्र,कौशल,सुनील मंगराव, योगेंद्र बभनी, व क्षेत्र के उज्जैनिया, मलहवार,जहदा, रमवापुर राउत, पिपरा कानूनगों, आदि गाँव के महिला व पुरुष सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।