कार की ठोकर से व्यक्ति की मौत

रुधौली – वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित मानिकचनद चौराहें पर सोमवार की बीती देर रात्रि फर्नीचर की दुकान बंद कर घर जा रहें फर्नीचर मिस्त्री कों कार ने पीछे से जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया। फर्नीचर मिस्त्री को तड़फता देंख चौराहें के लोगों ने परिजनों को अवगत कराते हुए प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लेकर गये। जहॉं पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज ले जाते समय मुण्डेरवा के पास मिस्त्री की मौत हो गई।मिस्त्री के शव को परिजन लेकर घर आयें और वाल्टरगंज थाने को घटना से अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के बसडीला गाँव निवासी 54 वर्षिय रामकेवल गुप्ता पुत्र स्व रामसिधारें के फर्नीचर की दुकान मानिकचन्द चौराहें पर बंद कर पैदल अपने घर बसडीला जा रहें थे। अभी ये अपनी दुकान से कुछ ही दूर पहुँचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही दुल्हें वाली कार ने पीछे से जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया। कार का ठोकर इतना तेज था कि ये कुछ दूर जा गिरे और छ्टपटाने लगे। इनके व कार की आवाज को सुनकर चौराहें के लोग घटना स्थल पर पहुँचें।घटना की जानकारी लोगों ने परिवार दिया।मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लेकर गये। जहाँ पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिये। मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते वक्त मुण्डेरवा के पास इनकी मौत हो गई। मिस्त्री के शव को लेकर परिजन घर आये और वाल्टरगंज थाने को घटना से अवगत कराएं।

सूचना पर पहुँची वाल्टरगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव को पीएम के लिए भेंज दी हैं।

मृतक रामकेवल वर्षो से मानिकचन्द चौराहें पर फर्नीचर का काम करते थे। इनके मौत से पत्नी पटेश्वरी देवी, बड़ा बेटा रमेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, शैलेष, अखिलेश, बेटी रचना व बहू का रो रो कर बुरा हाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *