टिनिच – गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के अजगैवा जंगल ग्राम पंचायत में करंट की चपेट में आने से एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने शव का पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। परिजनों की मांग है कि मृतक की पत्नी संतूरा को बिजली विभाग में नौकरी व मुआवजा दिया जाए। थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रामजीत राजभर उर्फ बब्बू पुत्र राम अंचल मंगलवार की दोपहर दो अन्य कर्मियों के साथ फाल्ट सही करने आया था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही रामजीत की मौत हो गई। सूचना पर स्वजन और बड़ी संख्या में पिपराजप्ती गांव के लोग पंडितपुर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान स्वजन ने मृतक रामजीत की पत्नी को बिजली विभाग में सरकारी नौकरी देने और मुआवजा देने की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम से भेजने के लिए मना कर दिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद राजभर ने यस डी यम भानपुर से फोन पर वार्ता की। मौके पर पुलिस टीम राजस्व विभाग के लोग मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं।
मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी शैलेश दूबे को सु भाषपा के रा सचिव ने मांग पत्र सौपा यस डी यम ने परिजनो को दुर्घटना सहायता देने का आश्वासन दिया व सम्बिदा लाइन मैन पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन भी दिया