भानपुर। आगामी आने वाले वाले त्योहारों को देखते हुए सोनहा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।बैठक में क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों के साथ ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी शैलेश सिंह ने कहा कि आगामी 29 तारीख को बकरीद एव श्रावण मास का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में क्षेत्र में शांति व सौहार्द से मनाए जाने की अपील की।उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षो से थाना क्षेत्र में कही भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और ऐसा होना भी नही चाहिए क्षेत्र में कंही भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी के साथ आजकता फैलाने की सूचना मिली तो अराजक तत्वो के खिलाफ कारवाई की जाएगी।आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी लोगों से चौराहों व कस्बों में कैमरा लगाने की अपील की तथा पायार्वरण को हरा भरा रखने के लिए पेंड़ लगाने को कहा। मौके पर दयानंद यादव,मनीष जायसवाल,विनय सिंह,रमाकांत पांडेय ,राजेश पांडेय मनीष कुमार दुबे,,रवी प्रकाश तिवारी,इरफान खान,दुर्गा सिंह,सुरेश चंद्र गुप्ता,गंगाराम यादव,तवारक हुसैन,विमल तिवारी रहे।