रुधौली – जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रुधौली तहसील सभागार कक्ष में सहायक विकास अधिकारी प्रेमनारायण मिश्र व सहयोगी प्राविधिक सहायक प्रदीप चौधरी ,अनुपम ,ध्रमेन्द्र द्वारा किसान सम्माननिधि योजना की समस्या के निस्तारण के लिए शिविर लगाया गया है जिस दौरान कुल 54 मामले आये जिसमें से 52 कृषकों के समस्या का निस्तारण मौके पर कर दिया गया Iसहायक विकास अधिकारी ने बताया कि शिविर में किसान सम्माननिधि समस्या का निस्तारण 23 तक क़िया जायेगा I