बभनान, बस्ती। हरैया – बभनान मार्ग पर रविवार को दोपहर में करीब 2:30 मिनट पर पूजा चौहान पत्नी विनोद कुमार चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी रायपुर थाना परशुरामपुर ने अपने घर से एक बकरी को टेंपो में लादकर अपने रिश्तेदार के यहां नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 5 लोहिया चौहान पुरवा में ला रही थी। टेंपो वाले ने सड़क पर ही बकरी को उतार कर चला गया बकरी भागने लगी इस दौरान बकरी को पकड़ने के चक्कर में एक अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आ गई। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई 108 नंबर के एम्बुलेंस की मदद से गौर सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर जेपी कुशवाहा ने देखा तो उन्होंने बताया कि लड़की की मृत्यु हो चुकी है पैकोलिया थाने की पुलिस साथ में थी आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।