कैशलेश चिकित्सकीय सुविधा देना स्वागत योग्य कदम-संजय द्विवेदी
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सकीय सुविधा देकर सराहनीय कार्य किया है। हम सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं और प्रदेश के शिक्षकों की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सरकार द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, गैरअनुदानित माध्यमिक के शिक्षकों,अंशकालिक शिक्षकों, बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों साथ रसोईयों, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डेन, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सकिया सुविधा देने की घोषणा कर दी गई।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2008 से ही संगठन कैशलेश चिकित्सकिय सुविधा के लिए संघर्ष कर रहा था। जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक अनेक दौर का संघर्ष किया गया। सरकार से कई दौर की वार्ता हुई। लम्बे संघर्ष के पश्चात सरकार ये निर्णय सामने आया है, जो निश्चित रूप से स्वागत योग्य है हम प्रदेश के शिक्षकों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
🙏🙏🙏
संजय द्विवेदी
प्रदेश मंत्री
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ