अंगूठा लगवाकर राशन न देने पर निलंबित की कार्रवाई।

अंगूठा लगवाकर राशन न देने पर निलंबित की कार्रवाई।

 

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

बाबागंज, विकासखंड बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भरत गढ़ में कोटेदार द्वारा कार्डधारकों से अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने की सिकायत पर सस्ते गल्ले की दुकान की निलंबन की कार्रवाई की जा रही है बता दें कि भरत गढ़ कोटेदार द्वारा दिसंबर माह में कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा लिया गया राशन पुरवा वार क्रम से देने का आश्वासन दे दिया गया लेकिन कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को राशन वितरण नहीं किया गया। नाराज़ कार्ड धारकों ने इसकी शिकायत कुंडा में जाकर खाद्यान्न आफिस में किया। शिवकुमार मिश्रा खाद्यान्न पूर्ति निरीक्षक से किया शिवकुमार मिश्रा ने भरत गढ गांव पहुंच कर उपभोक्ताओं का बयान दर्ज किया व कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं को दी गई पर्ची लिया। खाद्यान्न पूर्ति निरीक्षक ने सघन जांच पड़ताल कर कोटेदार की लापरवाही एवं राशन वितरण में गड़बड़ी पाई। खाद्यान्न पूर्ति निरीक्षक द्वारा सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निलंबित करने की विधिक कार्रवाई कर रहे हैं,

खाद्यान्न पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।