बस्ती। विक्रमजोत विकास खंड क्षेत्र के बछईपुर ग्राम पंचायत के सांडपुर गांव स्थित शिरोपारी जलाशय का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह और जिलापंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी एवं जिलाध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्रा ने फीता काट कर किया। बृहस्पतिवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल योजनान्तर्गत निर्मित वाटर हेड टैंक का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्र जी एवं हरैया विधायक अजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष , कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु नोडल बनाए गए विक्रमजोत ब्लॉक के सहायक अभियंता श्री नागेन्द्र कुमार यादव के साथ वाटर हेड टैंक परिसर में लगे स्टाल महिलाओं के प्रदर्शन का निरिक्षण किया माननीयगणों ने परिसर में पांच फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया। पंप हाउस में लगे ऑटो सिस्टम का निरीक्षण किया तत्पश्चात सांडपुर गांव के कुछ हर घर जल योजना के लाभार्थियों के घर तक जा कर टोटी से गिरने वाले पानी को पीकर उसका निरिक्षण किया तथा ग्रामीणों को बताया कि टंकी का पानी पीने योग्य है इसे हर हाल में बचाना और सहेजना आप सभी को जिम्मेदारी है । इस ग्राम पंचायत पेयजल योजना से पंचायत के प्रस्तावित 700 घरों को पेयजल की जलापूर्ति हो रही है। उसके बाद परिसर में आयोजित जनसभा मे सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वामी विवेकानंद विधालय के छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जल जीवन मिशन द्वारा मुख्य आगंतुकों द्वारा उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई और गांव के जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले 12 ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं ग्राम प्रधान लालसा सिंह को सम्मानित किया गया। इस संबंध में अधिशासी अभियंता योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उप्र जल निगम ग्रामीण बस्ती द्वारा 160 लाख की लागत से बछईपुर ग्राम पंचायत के तीन गांवों में लगभग 307 घरों में पीने का पानी पहुंचने लगा है।बछईपुर पेयजल योजना के तहत लगभग 8 किमी पाइपलाइन बिछाई गया है।इस योजना के तहत दो हजार लोग लाभान्वित होंगे। इस दौरान ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के उप्र जल निगम ग्रामीण गोरखपुर के मुख्य अभियंता वी पी सिंह, SC महेन्द्र राम अधिशासी अभियंता योगेन्द्र प्रसाद, सहायक अभियंता नागेन्द्र कुमार यादव, देवेश चौधरी, दिलीप चौधरी अवर अभियंता सूरज गुप्ता एवं अजित सिंह, अश्वनी भारद्वाज, उपहार गुप्ता सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत सिंह, प्रधान अमरेश सिंह बब्लू, संजय सिंह, दुर्गेश सिंह, अमरनाथ शर्मा, गुलाब अहमद, vsa scl कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के दामोदर एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज भास्कर एवं tpia, dpmu, isa कॉर्डिनेटर की टीम एवं खंड कार्यालय जल निगम ग्रामीण बस्ती पूरी टीम उपस्थित रही ।
Post Views: 11