बघौली में श्रीमद्भागवत कथा से गूंजा भक्तिरस, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया कुंडल जी महाराज का आशीर्वाद
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। मेहदावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बघौली गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य धरणीधर महाराज एवं वरिष्ठ पत्रकार धनुषधर पांडे के आवास पर चल रही इस दिव्य कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कथा कार्यक्रम में जिले के प्रख्यात समाजसेवी एवं सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने विशेष रूप से सहभागिता की। इस अवसर पर अतिथियों ने अयोध्या धाम से पधारे विख्यात कथावाचक कुंडल जी महाराज का फूल-माला व अंगवस्त्र अर्पित कर विधिवत पूजन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
भक्तिमय माहौल के बीच कथावाचक कुंडल जी महाराज एवं आचार्य धरणीधर पाण्डेय द्वारा डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. चतुर्वेदी ने आयोजन की सराहना करते हुए वरिष्ठ पत्रकार धनुषधर पांडे को बधाई दी और कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से आत्मिक शांति के साथ-साथ समाज को सकारात्मक दिशा मिलती है।
कार्यक्रम में सुभाष तिवारी, शंकर यादव, आनंद ओझा, सुशील पाण्डेय, रामायण यादव सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।