तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

चांदा/सुलतानपुर स्थानीय क्षेत्र के सदरपुर गांव दो बच्चों को तालाब डूबने से हुई मौत रविवार की सुबह तालाब में नहाने गये बच्चों में से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव की है जहा पर गांव के ही पदविनिया तालाब के नाम से मशहूर तालाब में गांव के बच्चे नहाने चले गये। जिसमे से नहाते समय बच्चे गहरे पानी में चले गये। जिसमे से दो बच्चे डूब गये गांव वालो की मदद से दोनों बच्चों को तालाब से निकाला गया। जिसे लोगो द्वारा आनन् फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सको ने दो बच्चों को मृत घोषित किया। दोनों बच्चों की पहचान बलवंत पुत्र राजकुमार उम्र लगभग 13 वर्ष व शिवा गुप्ता पुत्र जय प्रकाश उम्र 14 वर्ष निवासी गण सदरपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई। घटना की सूचना पर परिजनों में मातम छाया हुआ है। मौत की सूचना पर चांदा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र प्रतापपुर कमैचा में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है लिखा पढ़ी की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चांदा रविन्द्र सिंह ने बताया कि ममाले की जानकारी होने पर पुलिस को भेजा गया शव के कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
विपक्षी उड़ा रहे हैं अफवाह, जनता देगी करारा जवाब-उदराज वर्मा
बसपा प्रत्याशी ने किया रोड-शो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *