विधानसभा भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन पंडित अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में किया गया आयोजित 

बस्ती – आज 4 मई को बस्ती सदर विधानसभा भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन पंडित अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी भाजपा मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह व प्रदेश महामंत्री भाजपा गोविंद नारायण शुक्ला रहे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा आने वाले 25 तारीख को सभी बूथ अध्यक्षों को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाना है।उन्होंने कहा जिन बूथ अध्यक्षों ने अभी तक अपना पन्ना प्रमुख व बूथ कमेटी नहीं बनाया है वह दो से तीन दिन के भीतर बना ले। और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई सभी योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के घर-घर जाकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें । शायद ही कोई घर होगा जो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के किसी ने किसी योजनाओं का लाभ ना लिया हो ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा के साथ घर-घर जाकर भाजपा के पश्चिमी मतदान करने की अपील करना है ।इस चुनाव में बूथ अध्यक्षों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा अपने मतदाताओं को बूथ स्थल तक पहुंचाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने का प्रयास करें। अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने जिला प्रभारी भाजपा व प्रदेश व प्रवक्ता डॉ समीर सिंह का स्वागत किया। बूथ सम्मेलन में लोक सभा प्रभारी श्री सेतु भान राय, विधानसभा प्रभारी विवेकानंद वर्मा, सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, लोकसभा संयोजक के डी चौधरी , पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम सागर तिवारी,महेश शुक्ला, पवन कसौधन सुशील सिंह अनूप खरे, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी , अंकुर वर्मा, नगर अध्यक्ष आलोक पांडे, सुनील सिंह जी सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी ,सभी बूथ अध्यक्ष, बीएलए, शक्तिकेन्द्र संयोजक और प्रभारी तथा पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ की उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *