Basti
बस्ती: जिला कारागार बस्ती में तैनात डिप्टी जेलरों को जल्द ही खंडहर बन चुके सरकारी आवासों में रहने से मुक्ति मिलेगी। जेल परिसर में अफसरों के रहने के लिए जेल गेट के पूरब चार नए आवास का निर्माण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। कार्यदायी संस्था राज्य निर्माण निगम इकाई की ओर से 1.37 करोड़ खर्च कर कार्य पूरा कराया जा रहा है। भवन बनकर तैयार हो चुका है। रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। विद्युत वायरिंग व वाटर कनेक्शन के बाद 31 जुलाई तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद नवनिर्मित चार सरकारी आवास डिप्टी जेलरों को आवंटित कर दिया जाएगा। वर्तमान में कारागार में वरिष्ठ अधीक्षक, जेलर व चार डिप्टी जेलर सहित प्रधान बंदीरक्षक व बंदीरक्षक के 60 पदों का नियतन है। इनके रहने के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं। सिपाहियों के लिए भी टाइप वन के सरकारी क्वार्टर बन चुके हैं