गृहस्वामी का हाथ पैर बांधकर उठा ले गए सरिया

 

बस्ती: छावनी थानाक्षेत्र के पखेरी गांव में भवन निर्माण करा रहे गृह स्वामी को पिकअप सवार बदमाशों ने हाथ पैर बांधकर उसका सरिया लूट ले गए। केस दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाने का चक्कर काट रहा है। हर्रैया क्षेत्र के सिंदुरिया मिश्र गांव निवासी राजेश्वरी प्रसाद छावनी क्षेत्र के पखेरी गांव में मकान बनवा रहे हैं। रोज की तरह उनके छोटे भाई राज किशोर मकान बनाने के लिए रखी गई सामग्री की रखवाली कर रहे थे। रविवार को भोर में लगभग तीन बजे पिकअप सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका हाथ पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिया व भवन निर्माण के लिए रखी गई 16 क्विंटल सरिया को पिकअप में लाद कर भाग गए। सुबह भोर में गांव के लोगों ने जब उन्हें हाथ पैर बंधा देखा तो खोलकर उनके स्वजन को सूचना दी। पीड़ित राजेश्वरी प्रसाद का आरोप है कि वह बीते तीन दिनों से छावनी थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आने पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।