कुदरहा,बस्ती: मुंडेरवा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव निवासी शंखदीप उम्र 19 वर्ष पुत्र रामजियावन 2 मई गुरुवार को अपने घर से स्थानीय थाना क्षेत्र के हथियाव खुर्द गांव में अपने मौसा गंगाराम पुत्र स्वर्गीय रामनयन के घर आया हुआ था।और गुरुवार के रात में ही वह वहां से गायब हो गया। जिसकी सूचना गंगाराम ने मुंडेरवा थान क्षेत्र निवासी अपने साढ़ू रामजियावन को दिया। लड़के के गायब होने की सूचना पर साढ़ू के घर पहुंचे पिता ने 3 मई शुक्रवार को लालगंज थाने पर पहुंच कर अपने पुत्र के गायब होने की तहरीर देकर गुमसूदगी का मुकदमा दर्ज करवाया।और स्थानीय पुलिस सहित सभी लोग उसको खोजने में जुट गए।
शनिवार को दोपहर बाद लगभग 3.30 बजे लालगंज कुआंनो नदी पुल से पूरब लगभग 100 मीटर की दूरी पर नदी के पानी में तैरते हुए एक युवक पर कुछ लोगों की नजर पड़ी।जिसकी सूचना लोगों ने लालगंज चौकी इंचार्ज रामभवन प्रजापति को दिया।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौंड और चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकलवाया।वहा मौजूद लोगो ने मृतक की पहचान शंखदीप पुत्र रामजियावन के रूप में किया।और थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा भरवा कर मृतक को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बस्ती भेज दिया।