फंदे से लटकती मिली युवती की लाश

 

बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बभनान-हरैया मार्ग पर बैरिहवा तिराहे के पास मकान के अन्दर युवती के मौत होने का मामला सामने आया है। दिवंगत शिवांगी सिंह पुत्री राणा प्रताप सिंह की शादी वर्ष 2019 में जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के लबड़ापुर गांव में सचिन शाही पुत्र आद्दा सिंह से हुई थी। इस युवती की तबीयत कुछ खराब रहती थी करीब 8 माह से बहराइच जिले के नानपारा में अपने मौसी के पास रहती थी। दिवंगत शिवांगी सिंह लगभग 20 दिन पूर्व अपने मां सीता सिंह के पास आयी थी जो कि बैरिहवा तिराहे पर मकान में रह रही थी मकान में सिर्फ दो कमरे बने हैं भोजन करने के बाद लोग सो गए थे करीब डेढ़ बजे मां ने देखा कि शिवांगी जग रही है उसके बाद जब भोर में 5 बजे देखा तब पंखे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी पड़ी मिली। दिवंगत के पति हरियाणा के पानीपत जिले में रोजी-रोटी के जुगाड़ में रहते हैं अपने पीछे आदमिक सिंह उर्फ पुन्नू 4 वर्षीय पुत्र को छोड़ गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा गया है।