तकनीक से मिली बड़ी राहत: संतकबीरनगर पुलिस ने 121 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर लौटाई मुस्कान

तकनीक से मिली बड़ी राहत: संतकबीरनगर पुलिस ने 121 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर लौटाई मुस्कान

 

CEIR पोर्टल बना आमजन का सहारा, 25 लाख रुपये कीमत के मोबाइल हुए रिकवर

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर पुलिस को तकनीक के प्रभावी उपयोग से बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा हुए कुल 121 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल वापस मिलने की सूचना पर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी और उन्होंने संतकबीरनगर पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।

यह सफलता पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद / सर्विलांस सेल अमित कुमार के पर्यवेक्षण में प्राप्त हुई। प्रभारी सर्विलांस सेल अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से लगातार प्रयास करते हुए यह शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की गई।

बरामदगी के दौरान यह भी सामने आया कि गुमशुदा मोबाइल न केवल अन्य राज्यों बल्कि विदेश तक पहुंच चुके थे। पुलिस की तकनीकी पकड़ से एक मोबाइल सऊदी अरब से ट्रेस किया गया, जो कानपुर निवासी सदाबखान पुत्र वसी अहमद का था, जिसका मोबाइल बरदहिया बाजार से गुम हुआ था।

इसके अतिरिक्त संजय चौधरी पुत्र चुरमी निवासी वैशाली (बिहार) का मोबाइल महराजगंज से, शिक्षक ज्योति प्रकाश तिवारी पुत्र नारायण निवासी बैरिया जनपद बलिया का मोबाइल अम्बेडकरनगर-बस्ती बॉर्डर से तथा नंदनी प्रजापति पुत्री योगेन्द्र निवासी कोपिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर का मोबाइल गोरखपुर से बरामद किया गया। इसी प्रकार कुल 121 गुमशुदा मोबाइल सफलतापूर्वक खोज निकाले गए।

बरामदगी विवरण:

121 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये)

 

चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR.GOV.IN वेबसाइट पर दर्ज कर IMEI ब्लॉक एवं ट्रेस कराया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल धारक का आधार कार्ड, मोबाइल बिल, संबंधित थाने में दर्ज गुमशुदगी की प्रति, सिम नंबर, IMEI नंबर एवं मोबाइल मॉडल विवरण आवश्यक है।

मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस

प्रभारी सर्विलांस सेल अभिमन्यु सिंह, अमरजीत मौर्य, नितीश कुमार तथा जनपद के समस्त थानों पर CEIR पोर्टल पर नियुक्त कर्मचारीगण।

 

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 25,000 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।