राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान 2.0 का उठायें लाभ-मा0 जिला जज
जितेन्द्र पाठक
*संत कबीर नगर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान 2.0 के सफल आयोजन के बावत मा0 जिला जज श्री मोहन लाल विश्वकर्मा ने बताया कि 01 जनवरी 2026 से दिनांक 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है। उक्त अभियान में वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामलें, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, संपत्ति के बंटवारे से सम्बन्धि तमामले, बेदखली से सम्बन्धि तमामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामले संदर्भित किये जायेगें। मा0 जिला जज ने आम जनमानस से अपील किया कि आप न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर आपने मामले को राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान 2.0 में निस्तारित करवा सकते हैं। किसी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं।