62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु आज भारतीय जनता पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, प्रगतिशील समाज पार्टी, अल-हिन्द पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी सहित एवं 06 निर्दल प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

नामांकन के छठवें दिन 01 व्यक्ति द्वारा कुल 02 सेट में नामांकन पत्र लिया गया।*

दिंनाक 05 मई 2024 को अवकाश (रविवार) होने के कारण नामांकन पत्र लेने अथवा नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य सम्पादित नही होगा पाठक

संत कबीर नगर –   लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु आज भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी प्रवीन कुमार निषाद पुत्र श्री संजय कुमार निषाद द्वारा रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के समक्ष कुल 03 तीन सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रत्याशी आनन्द कुमार गौतम पुत्र श्री राममिलन, प्रगतिशील समाज पार्टी से धीरज श्रीवास्तव पुत्र अशोक लाल, अल-हिन्द पार्टी से प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पुत्र मुन्द्रिका प्रसाद एवं सर्वजन आवाज पार्टी से राजेन्द्र यादव पुत्र भुल्लर यादव सहित 06 निर्दल प्रत्याशी रमाकान्त पुत्र राम मूरत, राम कृष्ण द्विवेदी पुत्र राम लाल द्विवेदी, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय पुत्र यमुना प्रसाद पाण्डेय, हरिशचन्द्र निषाद पुत्र राम सागर, अरविन्द्र पुत्र दयाशंकर एवं अश्विनी कुमार पुत्र लालमणि वर्मा द्वारा रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन के छठवें दिन सुभाष चन्द्र दूबे पुत्र राजमन दूबे द्वारा अखिल भारतीय महापरिषद से कुल 02 सेटों में नामांकन पत्र लिया गया।

उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र प्राप्त किये जाने एवं नामांकन पत्रों को दाखिल/जमा किये जाने की अंतिम तिथि दिनांक 06 मई 2024 सायं 03 बजे तक निर्धारित है। दिंनाक 05 मई 2024 को रविवार का शासकीय अवकाश होने के कारण इस दिन नामांकन पत्र लेने व दाखिल करने का कार्य सम्पादित नही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *