असाधारण प्रतिभा की धनी अभिनेत्री वेदिका सिंह, हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में हैं व्यस्त,,,,,


  • अनुराग लक्ष्य, 4 मई
    सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
    मुम्बई संवाददाता ।
    कहते हैं किसी भी चीज़ को हासिल करने का जुनून अगर किसी भी इंसान में शामिल हो जाए तो उस इंसान को उसकी मंज़िल से कोई भी नहीं रोक सकता। यही हुआ अभिनेत्री वेदिका सिंह के साथ भी। लखनऊ से मुंबई का सफर उनका बहुत ही रोमांच भरा रहा। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आज वेदिका कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल की सफलता को चखते हुए बॉलीवुड और टॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम हैं।
    अगर एक तरफ, दूल्हा गंगा पार के, बलमा रंगबाज, बेदर्दी तेरे प्यार में, जैसी फिल्में में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो वहीं दूसरी तरफ टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया, दूल्हा ऐसन चाही, सोनी टीवी के हनुमान, क्राइम पेट्रोल, डार्क नाइट, लिट्टी चोखा चटनी सहित दर्जनों टीवी सीरियल में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने फैंस के दिलों में उतर गईं।
    इस समय भी उनके पास कई फिल्में हैं जो भविष्य में अपनी यादगार भुमिकाओं के साथ नजर आएंगी। फिलहाल वेदिका अभी कोलकाता से लौट कर वाराणसी में हिंदी फिल्म , हम हैं तो कया गम है, में व्यस्त हैं जिसके डायरेक्टर आनंद दास और प्रोड्यूसर, पी डी दास हैं। जिस पर तेज़ी से काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *