अयोध्या मे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार भक्तो सहित फिल्मी दुनिया के लोगों का भी आकर्षण बढ़ता चला जा रहा है आज अयोध्या में दशरथगद्दी मंदिर मे वहां के महंत बृजमोहन दास द्वारा दंड फिल्म का मुहूर्त पूजन किया जिसमें सभी कलाकारों ने बृजमोहन दास का आशीर्वाद लिया और अपनी फिल्म के सूटिंग की सफलता की कामना की फिल्म के निर्देश राज वर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म की 90% सूटिंग अयोध्या और इससे जुड़े स्थनों पर ही होंगी फ़िल्म के लीड रोल प्रसिद्ध अभिनेता करन वर्मा है अभीनेत्री सौम्या पुखराल है अभिनेता करन वर्मा ने कहा ये एक साफ सुथरी फ़िल्म है जिसे आप परिवार के साथ देख सकते है साथ ही इसमें आपको एक्शन और कॉमेडी खूब देखने को मिलेंगी l